गोंडा, जून 29 -- गोंडा, संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर चकमार्गों को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मुहिम के तहत अब तक 278 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। यह कार्रवाई सभी तहसीलों में गठित 10-10 राजस्व टीमों के माध्यम से की गई। चकमार्ग विवादों के स्थाई समाधान के लिए मनरेगा के तहत मिट्टी पटान, मरम्मत भी शुरू कर दी गई है। सदर तहसील में 97, करनैलगंज में 82, मनकापुर में 40 और तरबगंज में 59 चकमार्गों से अवैध कब्जे हटाए गए। इसके अतिरिक्त, 9 अन्य मामलों में भी सफलतापूर्वक कार्रवाई की गई। डीएम नेहा शर्मा ने कहा है कि चकमार्गों पर पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। प्रशासन ने ग्राम बरसैनिया लखपतराय में 10 वर्षों से चले आ रहे खलिहान भूमि के कब्जे को हटवाने की बात कही है। सा...