सहारनपुर, अगस्त 4 -- नागल। किसानों की लंबे समय से चली आ रही खटोली से पांडोली मार्ग तक चकमार्ग दिए जाने की मांग पूरी होने पर भाकियू रक्षक ने रेल मंत्री व प्रशासन का आभार जताया। रविवार को एक जलपान गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ओहलान ने कहा कि करीब 3 वर्ष पहले रेलवे ने फ्रंट कॉरिडोर परियोजना को किसानों के करीब 7 किलोमीटर लंबे चकमार्ग का अधिग्रहण कर लिया था, जिस कारण किसान खेतों में जाने से परेशान थे। चकमार्ग बहाली को किसानों ने करीब 82 दिनों तक धरना दिया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किसानों को चकमार्ग देने का आश्वासन दिया था। बीते दिनों रेलवे द्वारा चक मार्ग हेतू भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी करना किसानों की बड़ी जीत है। बता दें कि किसानों ने चक मार्ग बहाली को 82 दिनों तक किसान नेता वीरें...