श्रावस्ती, जून 22 -- श्रावस्ती। सोनवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मननगर निवासी सतीश चन्द्र मिश्रा पुत्र राम नरेश ने सोनवा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनके घर के पास कुछ दबंग चकमार्ग नहीं पटने दे रहे हैं। आरोप है कि चकमार्ग गाटा संख्या 1055, 1033 व 102 की पैमाइश कराकर सहीं पटवाए जाने के लिए शिकायती पत्र दिया था। राजस्व टीम ने मौके पर आकर गाटा संख्या 1055 चकमार्ग का सीमांकन कर चिन्हित कर दिया। रविवार को ग्राम सभा स्तर से चकमार्ग की पटाई मनरेगा से हो रही थी। इस पर आधा दर्जन से अधिक लोग मौके पर आए और अभद्रता करते हुए जान से मारने के लिए दौड़ा लिया। पीड़ित अपने दो पुत्रों के साथ भागर अपने घर की बाउंड्री में घुस गया तब उसकी जान बची। दबंग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और चकमार्ग नहीं पटने दे रहे। पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्...