प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 18 -- देल्हूपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सुजानपुर गांव में चकमार्ग पर कब्जे को लेकर मंगलवार सुबह मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। इस दौरान मऊआइमा से आ रही एक पक्ष की युवती घर के सामने ऑटो से उतरी तो लोगों ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर किया गया है। सुजानपुर गांव में मन्नान और फैजान के बीच चकमार्ग पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। 13 नवंबर को लेखपाल ने पैमाइश करके अवैध कब्जा चिह्नित कर दिया था। इसके बावजूद चकमार्ग खाली नहीं हुआ। मंगलवार सुबह कब्जा हटाने को लेकर दोनों पक्ष के बीच विवाद होने लगा। उक्त दोनों घायल हो गए। मारपीट के दौरान मऊआइमा से घर लौट रही एक पक्ष की 35 वर्षीय राबिया घर के सामने ऑटो से उतरी ही थी कि उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल क...