बस्ती, जनवरी 4 -- बस्ती, निज संवाददाता। सोनहा पुलिस ने चकमार्ग पर कब्जा करने को लेकर महिला को मारपीट कर घायल करने के मामले में तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोनहा थानाक्षेत्र के परसा खुर्द बुजुर्ग दरियापुर जंगल टोला लक्ष्मणपुर निवासिनी गीता देवी का आरोप है कि बीते 21 दिसंबर को चकमार्ग पर कब्जा करने की शिकायत पर गांव के ही विपक्षी प्रेम, शियाराम व फूलचंद्र ने मारपीट कर घायल कर दिया। थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...