लखीमपुरखीरी, जून 30 -- पसगवां ब्लाक क्षेत्र के एक गांव में मनरेगा योजना के अंतर्गत बनाए जा सरकारी चकमार्ग में अड़ंगा डालने वालों के विरुद्ध एसडीएम मोहम्मदी को शिकायती पत्र दिया गया है। ग्राम पंचायत घाघपुर के ग्राम प्रधान भोजराज अर्कवंशी ने थाना दिवस ने एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया है कि पैमाईश कराने के बाद सरकारी चकमार्ग पर मिट्टी पटाई कार्य चल रहा है। गांव के ही कुछ लोग सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न कर कार्य नही होने दे रहे हैं। एसडीएम ने पसगवां पुलिस को मामले की जांचकर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...