मेरठ, अक्टूबर 10 -- दौराला। दिल्ली-दून हाईवे से दौराला रेलवे स्टेशन जा रहे चकमार्ग को तहसील टीम ने गुरुवार को पुलिस की उपस्थिति में कब्जामुक्त कराया। टीम ने पैमाइश कर रास्ते पर मिट्टी डलवाकर पत्थर लगाकर निशानदेही की। तहसील टीम ने चेतावनी दी कि चकमार्ग पर की गई निशादेही के साथ छेड़छाड़ करने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कानूनगो उग्रसेन, लेखपाल अनुज निगम, राकेश कुमार के साथ मटौर पहुंचे। कानूनगो ने बताया कि मटौर के रकबे में हाईवे से शक्ति कॉलोनी के सामने से रेलवे स्टेशन पर जा रहे चकमार्ग 911 पर किसानों ने कब्जा कर रखा था। शिकायत पर कई बार चकमार्ग पर निशानदेही करते हुए चकमार्ग को कब्जामुक्त कराने का प्रयास किया, लेकिन किसान बार बार कब्जा कर लेते थे। पुलिस टीम की उपस्थिति पैमाइश कराकर चकमार्ग को कब्जामुक्त कराकर पत्थर लगाकर निशानदेही...