अंबेडकर नगर, अगस्त 25 -- अम्बेडकरनगर। टांडा विकास खंड के मीठेपुर के लखमीपुर मजरे में चकमार्ग को छोड़कर आबादी भूखंड में एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए जबरन खड़ंजा लगाया जा रहा है। गांव निवासी हरि प्रसाद मिश्र ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर इस अनियमितता की जांच कराने की मांग की है। पत्र में कहा है कि दो वर्ष पूर्व जिलाधिकारी स्तर से समझौता हुआ था कि चकमार्ग संख्या 1307 तक खड़ंजा मार्ग का निर्माण कराया जाए लेकिन विपक्षी के प्रभाव में खंड विकास अधिकारी व तहसीलदार जबरन आबादी भूखंड में खड़ंजा लगवा रहे हैं। जबकि चकमार्ग पर खड़ंजा लगाने से आमजन को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...