शाहजहांपुर, मई 7 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। लौका गांव में प्लाटरो द्वारा देव स्थान और चकमार्ग की सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर जमीन हड़पने के आरोप के साथ अपर जिलाधिकारी से लिखित शिकायत पींग गांव निवासी सुनील कुमार सिंह ने की है। उनसे इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की। पत्र में सुनील कुमार सिंह ने लोगों से खुद की और परिवार की जान को खतरा भी बताया है। बताते हैं कि सुनील ने अधिकारी को मामले से संबंधित कुछ साक्ष्य भी सौंपे हैं। बताते हैं कि 2023 में जिस जमीन को बाढ़ग्रस्त घोषित कर उस पर निर्माण और नक्शा पास न होने आदेश दिए गए थे, उस जमीन पर निर्माण कार्य भी हो रहे हैं। पींग गांव निवासी सुनील कुमार सिंह ने सोमवार ने अपर जिलाधिकारी को एक पत्र देते हुए बताया तहसील व परगना सदर में लौका गांव में गाटा संख्या 266 रकवा 1.5050 हेक्टेयर की 5 करोड़ 87 ला...