गोंडा, जून 28 -- करनैलगंज,संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर अमोढवा ग्राम पंचायत के चकमार्ग को अवैध कब्जे से मुक्त कराकर चिन्हित तो कर दिया गया, मगर अब उसकी पटाई में अड़ंगा डाला जा रहा है। ग्राम प्रधान कुसमा देवी ने इस संबंध में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मामला विकासखंड हलधरमऊ के ग्राम पंचायत अमोढवा का है। ग्राम प्रधान ने बताया कि शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चकमार्ग को चिन्हित करते हुए अवैध कब्जेदारों से खाली करवा लिया था। लेकिन अब जब चकमार्ग की मिट्टी से पटाई की जा रही है, तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं और जबरन कार्य रुकवा रहे हैं। प्रधान ने मांग की है कि लेखपाल एवं पुलिस बल की मौजूदगी में चकमार्ग की पटाई कराई जाए ताकि ग्रामीणों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इस संबं...