आजमगढ़, जनवरी 11 -- बूढ़नपुर, हिन्दुस्तान संवाद। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़िया गांव में शनिवार की दोपहर चकमार्ग का सीमांकन करने गयी राजस्व टीम और ग्रामीणों में विवाद हो गया। ग्रामीणों ने लेखापाल से लेकर गांव का नक्शा फाड़ दिया और धमकी दी। लेखपाल की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। बूढ़नपुर तहसील के कौड़िया गांव के लेखपाल सुमित प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि तहसीलदार बूढ़नपुर के आदेश पर शनिवार को कौड़िया गांव में चकमार्ग का सीमांकन किया जा रहा था। दोपहर करीब दो बजे गांव के राजाराम, शनि राजभर, जय सिंह और शेर सिंह राणा निवासी कौड़िया आए। चकमार्ग के सीमांकन का विरोध करते हुए धक्का मुक्की करने लगे। सरकारी काम में बाधा डालते हुए जरीब को फेक दिया, विरोध करने पर गांव के नक्शा को फाड़ दिया। सीमांकन कर रही टीम को जान माल की धमकी...