कानपुर, दिसम्बर 10 -- किसान के खेतों पर जाने के लिए दूसरे किसानों द्वारा चक मार्ग को काटकर अपने खेतों में मिला लिया गया है। इससे किसान 2 वर्षों से चक मार्ग खाली करवाने के लिए भटक रहा है,लेकिन अभी तक प्रशासन चक मार्क खाली नहीं करवा पाया है। अब किसान ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर आठ दिनों में चक मार्ग खाली नहीं होने पर सिकंदरा तहसील में आमरण अनशन करने की बात कही है। सिकंदरा तहसील के परौख निवासी प्रभाकर सिंह ने एसडीएम को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी खेती हरपुरा मौजा में है,वहां पर उसके खेतों तक जाने के लिए चक मार्ग संख्या 279 है। जिस पर वहां के किसानों ने उस चक मार्ग को काटकर अपने खेतों में मिला लिया है,इससे उसके खेतों तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है। किसान 2 वर्षों से चक मार्ग खाली करवाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा ह...