रुडकी, नवम्बर 7 -- तहसील क्षेत्र के गांव औरंगजेबपुर में शुक्रवार को चकमार्ग और नाली पर किए गए अतिक्रमण की पैमाइश कर उसे चिन्हित कर दिया गया है। शुक्रवार को दोपहर में उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी के आदेश पर नायब तहसीलदार अनिल कुमार गुप्ता राजस्व टीम के साथ गांव औरंगजेबपुर पहुंचे। टीम ने मौके पर चकमार्ग और नाली की भूमि की पैमाईश कर अतिक्रमण को चिन्हित किया। नायब तहसीलदार ने बताया कि सार्वजनिक भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान राजस्व निरीक्षक सुभाष चौहान, लेखचंद गुप्ता, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...