प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 17 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। पट्टी तहसील के कांपा हिस्सा ग्यारह गांव में कुछ लोग चकमार्ग एवं खलिहान की जमीन पर निर्माण कर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं, इसकी शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम पट्टी से की। उक्त गांव निवासी रामचंद्र पांडेय, सुरेश नारायण, जगदंबा प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम पट्टी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनके गांव के ही कुछ लोगों ने चकमार्ग एवं खलिहान की जमीन पर पहले मकान का निर्माण कराया। फिर कमरे के बगल निर्माण कर ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा करने के साथ ही चकमार्ग से मिट्टी निकालकर उसे गड्ढे में तब्दील किया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर एसडीएम ने एसओ कंधई को जांच कर जमीन को सुरक्षित कराने का निर्देश दिया है। एसओ कंधई गुलाब चंद्र सोनकर ने बताया कि राजस्व कर्मियों के सहयोग से चकमार्ग एव...