पीलीभीत, जनवरी 21 -- बीसलपुर। एसडीएम ने प्रधानों व कोटेदारों की बैठक में कहा कि जिन मतदाताओं के नाम कट गए हैं। उनके फार्म छह भरवाकर नाम जुड़ाने में सहयोग करने का प्रयास करें। ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वालों की सूचना उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए गए। बीसलपुर तहसील सभागार में एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने ग्राम प्रधानों व कोटेदारों की बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि एसआईआर के दौरान जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ सके। वह अपना फार्म 6 भरकर नाम जुड़वाने का काम करें। ग्राम प्रधान व कोटेदार बीएलओ का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में चकमार्गों की पैमाइश को चुकी है और कब्जा नहीं हटाया गया है। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा करने वालों की सूची उपलब्ध कराए ताकि कार्रवाई की जा सके।...