गोपालगंज, अगस्त 12 -- बरौली। सारण मुख्य नहर से निकलकर चकमंझन की तरफ जाने वाली माइनर नहर का लाइनिंग ध्वस्त हो जाने से सिंचाई बाधित हो गया है। इससे किसानों को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीण विनोद यादव आदि ने बताया कि 3 महीना पहले ही नहर के बेड की सीमेंटेड ढलाई कराई गई थी। नहर का लाइनिंग अचानक ध्वस्त हो जाने से पानी की आपूर्ति रोक दी गई है। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता दिलीप कुमार ने बताया कि नहर का लाइनिंग ध्वस्त होने की सूचना मिली है। अविलंब मरम्मत करा सिंचाई को सुचारू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...