सहरसा, जुलाई 21 -- सिमरी बख्तियारपुर। एक प्रतिनिधि। जिला परिषद क्षेत्र संख्या 05 सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के चकभारो पंचायत में रविवार को दो महत्वपूर्ण पीसीसी सड़कों का संयुक्त रूप से खगड़िया के पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर व स्थानीय विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने फीता काट शिलापट्ट का अनावरण किया। उद्घाटन की गई दोनों सड़कों में एक चकभारो हनुमान मंदिर तक जाती है, जबकि दूसरी सड़क चकभारो मस्जिद को जोड़ती है। जिला पार्षद गज़ाला रूबाब प्रवीण के पंचम एवं षष्ठम राज वित्त आयोग योजना मद से निर्मित सड़क से इलाके में लोगों को सुविधा मिलेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर धर्म, हर समुदाय के लोगों को समान सुविधाएं मिले और विकास का लाभ सब तक पहुंचे। वही विधायक ने कहा कि चकभारो पंचायत में यह कार्य सामाजिक सौहार्द्र का प्रतीक है। इस कार्य के लि...