बांका, फरवरी 13 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। बांका मुंगेर जिला सीमा पर बेलहर थाना क्षेत्र का चकबारा बालू घाट सहित आसपास का इलाका बुधवार की सुबह 7 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा गया। बालू घाट पर छापेमारी करने गई पुलिस पर पहले तो बालू माफियाओं ने पथराव कर बेलहर एसडीपीओ का वाहन क्षतिग्रस्त कर दिया। पथराव से निपटने का प्रयास कर रही पुलिस पर बालू माफियाओं ने फायरिंग कर दिया। पुलिस को भी अपने आत्म रक्षार्थ बालू माफियाओं पर फायरिंग करना पड़ा। पुलिस ने भी 5 राउंड फायरिंग किया। इसके बाद बालू माफिया भाग खड़े हुए। इस कार्रवाई के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जबकि इस दौरान पुलिस ने बालू लोड तीन ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और एक बालू माफिया को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बांका एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर बुधवार की सु...