मुजफ्फर नगर, नवम्बर 19 -- चरथावल ब्लाक के दूधली गांव में पिछले 20 वर्षों से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। एक माह पूर्व गांव के सैकड़ों किसानों को चकबंदी विभाग ने नक्शा 23 बांट दिया, जिसमें हवाई में चक काटने का मामला सामने आया है। जिन किसानों के पास मूल जोत नहीं है, उनकी भी चक काट दी गई। इतना ही नहीं रेतीली जमीन वालों की पक्की में चक काट दी गई, जिसका अधिकांश किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। पिछले चार दिनों से किसानों का कलेक्ट्रेट में अनिश्चितकालीन धरना जारी है। बुधवार को सीओ चकबंदी प्रथम व द्वितीय देर सांय कलेक्ट्रेट धरना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों ने वार्ता की लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला। ग्रामीणों ने कहा, जब तक नक्शा 23 निरस्त नहीं होता, अनिश्चितकालीन धरना अनवरत जारी रहेगा। गांव दूधली के किसानों ने चकबंदी नक्शा संख्या 23 के विरोध मे...