अमरोहा, जुलाई 16 -- डीएम निधि गुप्ता के नेतृत्व में चकबंदी विभाग की टीम ने मंगलवार को रामलीला मैदान व तालाब की भूमि की पैमाइश की। शाम तक पैमाइश कार्य जारी रहा। मौके पर जिला व तहसील स्तरीय अधिकारी भी जमे रहे। महादेव मैदान के सौंदर्यीकरण को लेकर पर्यटन विभाग ने धनराशि अवमुक्त की है। इसके तहत मैदान की चारदीवारी, गेट का निर्माण आदि सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाना है। बीते दिनों पर्यटन मंत्री भी यहां पहुंचे थे। डीएम ने चकबंदी विभाग को मैदान की चारदीवारी से पूर्व यहां मौजूद समस्त भूमि की पैमाइश कराने का निर्देश दिया था। मंगलवार को डीएम निधि गुप्ता की मौजूदगी में उपसंचालक चकबंदी सुरेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में गठित टीम ने दोपहर करीब 12:30 बजे पैमाइश कार्य शुरू किया। पहले थाना मार्ग स्थित ठीये से पैमाइश का कार्य शुरू किया गया। महादेव मैदान, तालाब की...