जौनपुर, दिसम्बर 10 -- खेतासराय, हिन्दुस्तान संवाद। आठ माह की मासूम बच्ची का फर्जी निकाह कराकर जमीन हड़पने के मामले में धोखाधड़ी और अन्य आरोपों में वांछित चकबंदी विभाग के पेशकार और अनुचर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कलक्ट्रेट परिसर से गिरफ्तार किया गया। इनके खिलाफ 13 अक्तूबर को खेतासराय थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस के अनुसार, सुंबुलपुर निवासी मो.अल्कमा खान ने आरोप लगाया था कि मानीकला गांव में उसके नाना की जमीन हड़पने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कराया। उनके नाना की इकलौती पुत्री जिसकी बाद में मृत्यु भी हो गई उसका फर्जी निकाहनामा तैयार किया गया। बड़ी बात तो यह कि जिस समय निकाह होना दिखाया गया उस समय मामा के बेटी की उम्र मात्र आठ माह थी। 14 साल की उम्र में उसकी मौत भी हो गई। बावजूद इसके आरोप...