हापुड़, मई 23 -- जनपद के कई गांवों में दो साल से चकबंदी प्रक्रिया लागू हुई थी। जिसमें चकबंदी विभाग के अफसरों की मनमानी के कारण किसानों के चक को विभिन्न जगहों पर दे दिया, जिससे किसानों को अब कब्जा लेने में समस्या हो रही है। वहीं पीड़ित किसान ने मुख्यमंत्री और मंडलायुक्त को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराने की मांग उठाई है। वहीं चकों में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों की जांच कराने की मांग भी की है। गांव मुक्तेश्वरा निवासी किसान अमित शर्मा ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि पिछले वर्ष चकंबदी प्रक्रिया में गांव मुक्तेश्वरा घेरों पर उनकी कृषि भूमि आई, जिसमें चकबंदी अधिकारियों ने करीब पौने दो बीघे के चक अन्य खेत में पहुंचा दिया। जिससे किसान अपने कब्जा लेने के लिए परेशान घूम रहा है। आरोप है कि चकबंदी विभाग में जब अफसरों ...