संभल, मई 22 -- भारतीय किसान यूनियन तोमर गूट के बैनर तले मंडल प्रवक्ता महावीर सिंह दर्जन भर किसानों के साथ गले में तख्ती लगाकर कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी की। चकबंदी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी को संबोधित मांग पत्र कलक्ट्रेट पर सौंपा। बुधवार को आयोजित धरना में मंडल प्रवक्ता का कहना था कि विकासखंड संभल के गांव भारतल मदापुर में श्रेणी 2 की झील की जमीन पर किसानों को मछली पालन के लिए पट्टे आवंटित किए जाएं। साथ ही इस भूमि पर झील के साथ वैट लैंड भी दर्ज है। वैट लैंड निरस्त कर मछली पालन को पट्टे आवंटन किए जाने की मांग की। इसके अलावा भारतल की खेड़ा की जमीन पर बने स्कूल, टंकी, कब्रिस्तान तथा पिछले करीब 80 वर्षों से बने मकानों को धारा 143 में दर्ज कर समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान जिलाध्...