आजमगढ़, अक्टूबर 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान डीएम ने कहा कि धारा 52 के प्रकाशन के बाद भी कब्जा परिवर्तन न करने वाले चकबंदी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। चकबंदी वादों के निस्तारण में लेटलतीफी पर उन्होंने चार चकबंदी अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी चकबंदी अधिकारी नियमित रूप से कोर्ट में बैठकर कोर्ट केस में डिस्पोजल की संख्या बढ़ाए। उन्होंने चकबंदी से संबंधित कोर्ट केस के निस्तारण में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर चकबंदी अधिकारी फूलपुर अखिलेश पांडेय एवं संजय कुमार सिंह, चकबंदी अधिकारी सठियांव अनुज सक्सेना एवं चकबंदी अधिकारी जहानागंज मनोज कुमार पांडेय को स्पष्टीकरण देने तथा उसक...