मुजफ्फर नगर, जून 27 -- भाकियू अ. के नेतृत्व में गांव खामपुर के किसान डीएम आफिस पर पहुंचे। उन्होंने चकबंदीकर्ता और लेखपाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की डीएम से मांग की है। गांव खामपुर निवासी किसान तसद्दुक हुसैन, अब्दुल वहीद ने बताया कि ग्राम कोलाहेडी में चकबंदी चल रही थी। न्यायालय बन्दोबस्त अधिकारी की अपील में 31 जनवरी 2024 को आदेश पारित किया गया था बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी के आदेश के विरुद्ध न्यायालय डीडीसी मुजफ्फरनगर के यहीं निगरानी संख्या 94 सन् 2024 सईदुज्जमा बनाम् शहाना प्रवीन दायर की जो 29 जून 2024 को डीडीसी द्वारा खारिज कर दी गई। बन्दोबस्त अधिकारी वकबंदी के आदेश के अनुपालन में लेखपाल नवनीत कुमार व चकबंदीकर्ता मेनपाल सिंह द्वारा पैमाईश करके कब्जा परिवर्तन करा दिया गया था। 26 जून 2025 को लेखपाल सन्नी कुमार व चकबंदीकर्त...