मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 12 -- चकबंदी लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने गुुरुवार को एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है। सरधना निवासी किसान नरेन्द्र कुमार शर्मा ने अपनी जमीन की पैमाइश कराने के लिए चकबंदी लेखपाल राजन कुमार निवासी गांव हाथी करौंदा जनपद शामली से सम्पर्क किया है। जमीन की पैमाइश के लिए लेखपाल ने किसान से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। इस संबंध में किसान ने एंटी करप्शन टीम सहारनपुर से सम्पर्क किया। बुधवार को एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने दक्षिणी रामपुरी स्थित प्राइवेट कार्यालय से रिश्वत लेते हुए चकबंदी लेखपाल राजन सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया।इस संबंध में लेखपाल के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। गुरुवार को एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी लेखपाल को मेरठ एंटी करप्शन टीम में पेश कि...