ललितपुर, दिसम्बर 23 -- ललितपुर। आसामी पट्टेदारों के नाम खारिज करके भूमि ग्राम सभा में दर्ज करने की आशंका से भयभीत ग्रामीणों की शिकायतों पर जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने चकबंदी के दौरान किसी के साथ भी नाइंसाफी न होने देने का आश्वासन दिया। नियमित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान मंगलवार को विकासखण्ड बिरधा अन्तर्गत ग्राम जीरोन के किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए आशंका जताई कि उनके गांव में चकबंदी के दौरान आसामी पट्टेदारों के नाम खारिज करके भूमि ग्राम सभा में दर्ज कर दी जायेगी। जिसको जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जिला बंदोबस्त अधिकारी को निर्देश दिये कि किसी भी आसामी पट्टेदार का नाम उसकी भूमि से खारिज नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में किसी भी प्रकार की भ्रम से ग्रसित होकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। जनपद के चकबंदी प्रक्रियाधीन ग्रा...