मुजफ्फर नगर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरनगर। सोमवार को भाकियू नेता नीरज पहलवान के साथ गांव पुरबालियान निवासी किसान इकबाल जिला पंचायत में आयोजित किसान दिवस में पहुंचा। इकबाल पिछले काफी समय से बीमार चल रहा है। उसने एडीएम प्रशासन से बताया कि गांव में पिछले कई साल से चकबंदी चल रही है। उसकी गांव में 11 बीघा जमीन थी। चकबंदी होने पर अभी तक उसे मात्र दो बीघा भूमि मिली है। शेष भूमि अभी तक नहीं मिल पायी है। एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह ने इस मामले की जांच कराने के आदेश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...