बागपत, जुलाई 30 -- बामनोली निवासी किसान राजीव द्वारा परिवार के साथ तहसील में धरना दिया गया। चकबंदी के दौरान खेतों को दो अलग- अलग स्थान पर निर्धारण कर दिया। जिसको लेकर उसने चकबंदी में मिले खेत का बैनर लगाकर धरना दिया। तहसील परिसर में धरने पर बैठे किसान परिवार का कहना है चकबंदी से पूर्व उसकी एक स्थान पर ही जमीन थी, जबकि अब दो अलग-अलग स्थान पर उसकी जमीन का निर्धारण कर दिया गया। किसान का कहना है कि उसका चक तालाबनुमा एक गड्ढे में कर दिया गया है। जिसके लिए वह और उसका परिवार अधिकारियों के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। थक हारकर वह तहसील परिसर में धरने पर बैठने को मजबूर हो गए हैं। धरने के दौरान उन्होंने एक बैनर का भी निर्माण कराया जिसमें एक तालाब नुमा खेत में खड़े होकर परिजनों का फोटो भी बना हुआ है। जिस पर लिखा हुआ था कि यह कोई रज...