अमरोहा, दिसम्बर 29 -- अमरोहा। गांव ढक्का में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को लेकर किसानों में रोष है। सोमवार को ग्रामीण भाकियू शंकर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी दिवाकर सिंह के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे। चकबंदी में व्याप्त गंभीर अनियमितताओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि मुख्य मार्ग पर स्थित चकों को हटाकर दूर बना दिया गया है। जिन चकों पर पहले से ट्यूबवेल लगे थे, वहां किसी अन्य व्यक्ति का चक बना दिया गया। बताया कि कई स्थानों पर मौके पर मौजूद मकान व आबादी को सामान्य भूमि दिखा दिया गया है। चकबंदी के दौरान भूमि की नाप में भी गड़बड़ी का आरोप लगाया। कहा कि चकबंदी को निरस्त किया जाना आवश्यक है। इस दौरान चौधरी धर्मवीर सिंह, विक्रम पवार, अमित कुमार, नेपाल सिंह, वीरपाल सिंह गुर्जर, रामकुमार सिंह, दीपक कुमार, विनीत कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस...