वाराणसी, जून 30 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भैंसवार गांव में चकबंदी में अनियमितता को लेकर किसानों का चल रहा धरना सोमवार को भी जारी रहा। किसानों ने चेतावनी दी कि जब तक चकबंदी प्रक्रिया में अनियमितता को दूर नहीं किया जाएगा तब तक धरना जारी रहेगा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ग्राम इकाई अध्यक्ष रामपाल पटेल ने बताया कि धरना हमारा 41 दिन से चल रहा है। इस धरने में आज तक जिलाधिकारी से लेकर चकबंदी विभाग तक का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। वहीं महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष तेतरा देबी बियार ने कहा कि इस धरने में अभी तक कोई अधिकारी नहीं आया है। जिला अधिकारी का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। अगर भैसवार गांव में किसी प्रकार की घटना होती है तो इसका जिम्मेदार खुद जिला प्रशासन होगा। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के सोनभद्र के ...