सोनभद्र, जुलाई 27 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय तहसील क्षेत्र के भैंसवार गांव में चकबंदी में अनियमितता को लेकर चल रहे धरने के दौरान रविवार को किसानों ने बुद्धि शुद्धि यज्ञ किया। उन्होंने चकबंदी में व्याप्त अनियमितता को दूर किए जाने की मांग की। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के राष्ट्रीय संरक्षक राजेंद्र प्रसाद शास्त्री एवं प्रदेश के महासचिव बजरंगी कुशवाहा, मिर्जापुर जिला के जिला अध्यक्ष धर्मदेव उपाध्याय, मिर्जापुर मंडल मुख्य महासचिव करुणा शंकर शुक्ला, जिला सचिव तपेश सिंह, जिला उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने भी बुद्धि शुद्धि यज्ञ में भाग लिया। राष्ट्रीय संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद शास्त्री ने कहा कि सोनभद्र के सभी अधिकारियों की बुद्धि इतना शुद्ध हो जाय कि वे धरनारत किसानों के हितों की अनदेखी न करें। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति मिर...