कन्नौज, दिसम्बर 12 -- जलालाबाद। क्षेत्र में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में लगातार सामने आ रही अनियमितताओं को लेकर किसानों में भारी असंतोष व्याप्त है। अधिकारियों द्वारा मनमाने ढंग से खेतों का स्थानांतरण किए जाने से परेशान किसानों ने गुरुवार को पूर्व सांसद सुब्रत पाठक से मुलाकात कर चकबंदी कार्यवाही को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की। आधा सैकड़ा से अधिक किसान पूर्व सांसद के आवास पहुंचकर अपनी समस्याएं साझा करते दिखाई दिए। किसानों ने बताया कि चकबंदी अधिकारियों की मनमानी के कारण उनके खेतों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। किसानों का कहना था कि वे कई बार उच्च अधिकारियों से अपनी समस्या रख चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी भी स्तर पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। लगातार अनदेखी से ...