शामली, मई 30 -- क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर चकबंदी प्रक्रिया में लेखपाल पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए मामले में जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। गुरूवार को क्षेत्र के गांव सुन्ना निवासी ग्रामीणों ने डीएम अरविन्द कुमार चौहान को दिए शिकायती पत्र में उन्होंने कहा कि गांव में लगभग 40 वर्षो से चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। हाल में चकबंदी लेखपाल राहुल कुमार धामा द्वारा डीडीसी कोर्ट की पत्रावली से उच्च न्यायालय इलाहबाद के दस्तावेज हटाकर गलत तरीके से आदेश पारित करा दिया गया। उक्त संबंध में डीडीसी द्वारा लेखपाल को निलंबित भी किया गया और उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। लेकिन आरोप है कि उक्त लेखपाल गांव के दस्तावेजों के साथ एसीओ कार्यालय में हाजिर रहा। जिससे गांव में विपिन कुमार पर इस प्...