भदोही, दिसम्बर 13 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को डीएम शैलेश कुमार ने चकबंदी कार्यों की अद्यावधि समीक्षा बैठक अधिकारियों संग ली। इसमें चकबंदी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराने को निर्देशित किए। इस दौरान डीएम ने निर्देश दिया कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया गतिमान है उसमें तेजी लाएं। चकबंदी प्रक्रिया को लेकर अधिकारी तेजी लाएं। ग्राम पंचायतों में चारागाह, तालाब और अन्य सरकारी जमीनों पर यदि किसी ने कब्जा कर रखा है तो उसपर कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को खाली कराया जाए। अधूरी चकबंदी प्रक्रिया को अविलंब पूरा किया जाए। यदि कोई बेवजह चकबंदी प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न करे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। ग्राम प्रधानों की यह प्रशासनिक जिम्मेदारी है कि वह चकबंदी के कार्य को सुचारू रूप से संपन्न कराएं। निर्देशित किए क...