कन्नौज, दिसम्बर 5 -- ‎जलालाबाद। क्षेत्र में चल रही चकबंदी प्रक्रिया में अनियमितताओं की आशंका के चलते किसान की रवि की फसल बर्बाद होने लगी है। किसान लगातार खेतों में पहुंच नहीं पा रहे वल्कि अफसरों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक प्रक्रिया को निरस्त करने के लिए परिक्रमा लगा रहे हैं। बावजूद इसके अब तक कोई ठोस समाधान न मिलने से किसानों चिंता बढ़ गई है। किसानसें का कहना है कि चकबंदी की वजह से खेतों में समय पर सिंचाई और देखभाल नहीं हो पा रही, जिसके चलते खड़ी फसल खराब होती जा रही है। कई बार शिकायत करने के बावजूद स्थानीय स्तर पर कोई प्रभावी कार्रवाई न होने से किसान बेहद आक्रोशित है। ‎किसान ब्रजनंदन वर्मा,मीना देवी,राजू वर्मा,अनिल द्विवेदी,बृजेश कुमार,ने बताया कि वह कई बार चकबंदी अधिकारियों के पास गए, तहसील से लेकर जिला स्तर तक गुहार लगाई, लेकिन सभी ने स...