बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने चकबंदी प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए अनशन शुरू करने की चेतावनी दी है।कई गांवों के किसानों ने चकबंदी प्रक्रिया के जिम्मेदारों पर आरोप लगाकर कार्यवाही की मांग की है। शुक्रवार को ग्राम खप्टिहाखुर्द, बहिंगा, अमलीकौर, महबरा, सिलेहटा व माचा के किसान रावेंद्र सिंह, रोहित द्विवेदी, बृजेश सिंह, रामप्रताप, शिवकरन, राकेश, लालू, घनश्याम पांडेय आदि जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को पत्र दिया है। कहा कि चकबंदी प्रक्रिया में किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत का फर्जी निस्तारण किया गया है। पांच जुलाई को आयुक्त व अन्य अधिकारियों को की गयी शिकायत आज तक शुरू नहीं हो पायी। वरासत के दाखिल-खारिज, चकमार्गों, चक निर्माण, अंश विभाजन, आपत्ति, अपीलों में व्यापक धांधली पर किसानों की ...