कन्नौज, दिसम्बर 4 -- फोटो 19 चौपाल में चर्चा करते किसान जलालाबाद। क्षेत्र में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को लेकर को गुरूवार को किसानों बैठक आयोजित की गई। जिसमें चकबंदी प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं को लेकर खुलकर नाराज़गी जताई गई। किसानों ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया कि यदि प्रशासन ने समय रहते उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया तो वे व्यापक आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे।‎किसानों का कहना है कि चकबंदी के दौरान उनकी ज़मीनों का मनमाने तरीके से बंटवारा किया जा रहा है, जिससे कई परिवारों को गंभीर नुकसान उठाना पड़ रहा है। बैठक में उपस्थित किसानों ने बताया कि उन्होंने ग्राम प्रधान से लेकर से जिलाधिकारी व मंत्री के दरबार तक अपनी गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। किसानों का आरोप है कि उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि ...