कन्नौज, मार्च 7 -- छिबरामऊ, संवाददाता। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के सरदामई गांव में इस समय शासन के निर्देश पर चकबंदी प्रक्रिया कराई जा रही है। चकबंदी कर रही टीम पर किसानों ने अनिमिताएं बरतनें और धांधली करने के आरोप लगाते हुए उसे निरस्त कराए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सैकड़ों किसान गुरुवार को भाजपा विधायक के आवास पर पहुंचे और उनसे चकबंदी प्रक्रिया निरस्त कराकर नियमानुसार पुन: चकबंदी कराए जाने की मांग की है। सरदामई गांव के राजस्व अभिलेख अब से करीब तीन दशक से भी अधिक समय पहले फतेहगढ़ के फूस बंगला में लगी आग में जलकर राख हो गए थे। तब से इस गांव के लोगों के पास अपनी ही जमीन के कोई कागजात नहीं थे। यहां तक कि उन्हें सरकार की किसी भी योजना का लाभ भी नहीं मिल पा रहा था। शासन प्रशासन के अथक प्रयासों से पिछले दिनों क्षेत्र के ग...