कन्नौज, नवम्बर 25 -- जलालाबाद, संवाददाता। क्षेत्र में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को लेकर किसानों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में किसान एकत्र हुए और जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि चकबंदी की मौजूदा प्रक्रिया में छोटे और सीमांत किसानों की कीमती भूमि को हटाकर प्रभावशाली और रसूखदार किसानों के पक्ष में बांट दिया गया है। जिससे वे अत्यंत क्षुब्ध हैं। ग्राम प्रधान मीना बाथम के आवास के बाहर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए चकबंदी प्रक्रिया को तत्काल निरस्त कराने की मांग रखी। इस दौरान प्रधान ने किसानों को आश्वस्त किया कि वह संबंधित अधिकारियों से बात कर उनकी समस्या से अवगत कराएंगी। साथ ही प्रक्रिया को निरस्त कराने की अपील भी करेंगी। प्रधान के आश्वासन के बाद भी किसानों ने कहा कि जब तक चकबंदी की वर्तमान कार्रवाई ...