कन्नौज, दिसम्बर 2 -- ‎जलालाबाद। क्षेत्र में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग को लेकर मंगलवार को किसानों ने पंचायत घर में जमकर हंगामा किया। किसानों ने आरोप लगाया कि चकबंदी में व्यापक अनियमितताएं हो रही हैं, इसलिए इसे तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए। दो दिन पहले तहसील दिवस पर भी किसानों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर चकबंदी निरस्त करने की मांग की थी। उसी के क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर बंदोबस्त अधिकारी एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अविनाश गौतम मंगलवार सुबह 11 बजे पंचायत भवन पहुंचे और किसानों से वार्ता की। ‎मौके पर पहुंचे किसानों ने स्पष्ट कहा कि वे किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं कराना चाहते, बल्कि चकबंदी को पूरी तरह रद्द कराने पर अड़े हैं। इस पर बंदोबस्त अधिकारी गौतम ने समझाते हुए कहा कि चकबंदी का अर्थ खेतों का समुचित बंटवारा करना ...