मुरादाबाद, नवम्बर 10 -- तहसील क्षेत्र के गांव चटकाली में चकबंदी प्रक्रिया चलने के दौरान गांव स्थित गोलोक वासी बाबा बिहारी दास की समाधि और मंदिर को संरक्षित करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। तहसील क्षेत्र के गांव चटकाली में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। इसे लेकर नगर पंचायत अगवानपुर की सीमा पर स्थित को लोग वास बाबा बिहारी दास की समाधि और मंदिर को संरक्षित करने की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार इंद्रेश गुप्ता वीरेंद्र कुमार अचल कुमार शर्मा आदि तहसील मुख्यालय पहुंचे और उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में मांग की गई की समाधि स्थल और भूमि को संरक्षित किया जाए। उपजिलाधिकारी ने भाजपाइयों को भरोसा दिलाया कि इस संबंध में दिशा निर्देश दे दिए जाएंगे।...