फिरोजाबाद, अप्रैल 24 -- शिकोहाबाद। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में गांव गदोखर सिरसागंज में चकबंदी अधिकारियों की मनमानी व भ्रष्टाचार के चलते सैकड़ों किसान धरने पर बैठ गए। किसानों ने चकबंदी के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। चकबंदी को लेकर किसान नेताओं की एक महापंचायत हुई जिसमें चकबंदी निरस्तीकरण की मांग की। बैठक में संयुक्त मोर्चा के 22 घटक संगठनों के साथ ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय किसानों ने भाग लिया। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए तहसीलदार सिरसागंज मौके पर पहुंचे जहां किसानों ने ज्ञापन सौंपा जिसमें चकबंदी को निरस्त करने की मांग की। तहसील प्रशासन से बातचीत के बाद अधिकारियों ने किसान नेताओं को कोई आश्वासन नहीं दिया। उसके बाद संयुक्त मोर्चा तथा किसानों द्वारा अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय संयोजक ...