कन्नौज, दिसम्बर 10 -- जलालाबाद। जलालाबाद ग्राम पंचायत में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को निरस्त कराने की मांग को लेकर किसानों के साथ ग्राम प्रधान एवं सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने बड़ा कदम उठाया है। मूल्यवान जमीनों के अदला-बदली, कटान तथा छोटे किसानों को भारी नुकसान की आशंका को देखते हुए ग्रामीण काफी समय से इसका विरोध कर रहे हैं। करीब एक माह पूर्व पत्र-23 बंटने के बाद से ही किसान नेताओं से लेकर उच्च अधिकारियों तक गुहार लगा रहे थे, लेकिन प्रक्रिया न रुकने से ग्रामीणों में रोष बढ़ता गया। इसी को लेकर पंचायत के सभी 15 सदस्य तथा ग्राम प्रधान किसानों के समर्थन में खुलकर सामने आ गए। सभी ने संयुक्त रूप से हलफनामा तैयार कर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, राज्यपाल, कैबिनेट मंत्री असीम अरुण, चकबंदी आयुक्त लखनऊ, जिलाधिकारी तथा चकबंदी अधिकारी को प्रार्थना पत्र भेज...