प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 25 -- अमरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा के पूरे धनी गांव में बुधवार को चकबंदी अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान गांव में आए चकबंदी अधिकारियों की ओर से की जा रही अनियमित चकबंदी का विरोध कर किसानों ने आक्रोश जाहिर किया। गांव में मौजूद कानूनगो भूपेंद्र कुमार वर्मा, लेखपाल सुशील, नायब तहसीलदार शशि कुमार सोनी से ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराते हुए बताया कि फॉर्म पांच, फॉर्म 23 में चकबंदी के दौरान घोर अनियमितिता की गई है। इसलिए पूरा गांव इस प्रक्रिया का समर्थन नहीं करता। विरोध को देखते हुए जिससे किसानों के हित प्रभावित हो रहा है। विरोध को देखते हुए चकबंदी टीम को लौटना पड़ा। विरोध प्रदर्शन में अरविंद पांडेय, प्रधान पति लालचंद, पीसी दुबे, फौजदार, राकेश, केसरी प्रसाद, महेंद्र प्रताप...