कन्नौज, नवम्बर 28 -- जलालाबाद,संवाददाता। क्षेत्र में चल रही चकबंदी प्रक्रिया से नाराज़ किसान लगातार विरोध दर्ज करा रहे हैं। शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय पर सैकड़ों किसानों ने पहुंचकर चकबंदी में हो रही कथित अनियमितताओं के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों का कहना है कि प्रशासन मनमानी कर रहा है और उनकी भूमि में कटौती कर उन्हें दोयम दर्जे की जमीनें आवंटित की जा रही हैं, जिसे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। किसानों को सूचना मिली कि चकबंदी अधिकारी पंचायत कार्यालय पर समस्याओं के निस्तारण के लिए पहुंचने वाले हैं। इसके बाद भारी संख्या में किसान वहां जुट गए। किसानों की मंशा थी कि जब तक उनकी शिकायतों का समाधान नहीं होता, चकबंदी अधिकारियों को बैठक नहीं करने दी जाएगी। हालांकि दोपहर तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, जिस पर किसानों ने स्...