बागपत, जुलाई 31 -- कलेक्ट्रेट स्थित चकबंदी कोर्ट में जमीन की पैमाइश कराने के लिए पहुंचे युवक पर हमला किए जाने के मामले में कार्रवाई शुरू हो गई है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। बामनौली गांव के रहने वाले कमल ने बताया कि जमीन संबंधी मुकदमा चकबंदी न्यायालय में चल रहा था। जिसमें फैसला उसके हक में आया था। गत 28 जुलाई की सुबह वह चकबंदी कोर्ट में अधिकारियों के पास पैमाइश के आदेश कराने के लिए आया था। जैसे ही वह कार्यालय में पहुंचा था, तो वहां पहले से मौजूद विपक्षी पक्ष के दो सगे भाइयों ने उसे घेर लिया था। गाली-गलौच करते हुए उसके साथ मारपीट की थी। जिसके बाद वह शोर मचाते हुए वहां से भागने लगा और डीएम कार्यालय में घुस गया था। उसने डीएम से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए आरोप...