बरेली, नवम्बर 3 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। चंद्रपुर जोगियान में रविवार को किसान एकता संघ की किसान महा पंचायत हुई। अध्यक्षता असगर अली जाफरी ने की। जाफरी का भव्य स्वागत हुआ। किसान नेता डॉ रवि नागर ने महा पंचायत को संबोधित करते हुए कहा, गांव के 90% किसान अगर चाहते हैं कि गांव की चकबंदी ना हो तो किसान एकता संघ किसने की इस लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ेगा। जरूरत पड़ेगी तो किसानों के हक में आंदोलन किया जाएगा। मुख्य वक्ता किसान नेता डाक्टर रवि नागर ने कहा, जिस गांव का कुल रकवा मात्र 650 बीघा हो और उसमें भी ढाई सौ बीघा जमीन रिहायशी हो तो फिर उस गांव में जमीन चकबंदी करने लायक बचती ही नहीं है। फिर भी अगर किसी दबाव में अधिकारी गांव की चकबंदी करने के लिए अड़े हैं, किसान एकता संघ इसके विरोध में है। किसी भी कीमत पर उस गांव की चकबंदी नहीं होने देंगे।...