एटा, अक्टूबर 4 -- गांव बंथल कुतुबपुर में ग्रामीणों ने चकबंदी का विरोध किया। ग्रामीणों ने गांव में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को खत्म करने की मांग की है। कुछ दिन पहले की गई शिकायत के बाद शनिवार को गांव में पंचायत की गई। बताया जा रहा है कि संबंधित अधिकारी जल्द ही अपनी रिपोर्ट डीएम को सौंपेगे। इसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि बंथल कुतुबपुर इसमें खरगपुर, कुतुबपुर बंथल, शेरपुर, नगला शोभा शामिल है। चकबन्दी क्षेत्र के 80 प्रतिशत से अधिक किसानों को अंधेरे में रखकर कुछ निहित स्वार्थ वाले व्यक्तियो से अवैध लाभ लेकर गोपनीय तरीके से चकबन्दी कर्मचारी व अधिकारी करा रहे हैं। इससे सभी लोग परेशान है। ग्रामीणों से कोई सहमति नहीं ली गई। सर्वे विशेष कर समकोण निर्माण करने के संबंध में नहीं किया गया। खंभे भी नहीं लगाए गए और चकबन्दी प्रक्रि...