बाराबंकी, जून 16 -- बाराबंकी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित लोकसभागार में उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके चकबंदी कार्यों की समीक्षा की। डीएम ने चकबंदी प्रक्रिया में तेजी लाकर 15 जुलाई तक कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। जिन गांवों में सर्वे व धारा आठ समेत अन्य कार्य चल रहे हैं वहां तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों से चकबंदी कार्यो की कार्य पूरा करने के निर्धारित समय की जानकारी ली। उप संचालक चकबंदी (डीडीसी) आलोक कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चकबंदी में कुल 41 ग्रामों में गतिमान है। प्रथम चक्र की चकबंदी प्रक्रिया जिले के 6 गांवों में गतिमान है, जिसको जिलाधिकारी द्वारा 15 जुलाई तक पूर्ण किए जाने के सख्त निर्देश दिए गए। द्वितीय चक्र की चकबंद...